चित्रकूट में जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल बोले- अपराधी कितना ही बड़ा हो, जेल में रहेगा तो उसका मनोबल गिरेगा...
चित्रकूट, अमृत विचार। जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। कहा, मुख्यमंत्री ने मुझे यहां भेजा है कि कार्यों की समीक्षा करें। जो काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अपराधी कितना ही बड़ा हो, वह जेल में रहेगा तो उसका मनोबल गिरेगा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था सामान्य है। दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, जो चिंतनीय है। इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रोड सेफ्टी व एक्सीडेंट रोकने के लिए सख्त हिदायत दी है। किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

मंत्री ने गुंडा एक्ट, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न आदि मामलों के संबंध में पूछा। एसपी ने बताया कि रमजान पर पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गई है। छह अप्रैल को भगवान रामचंद्र के जन्मदिन को चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने जल जीवन मिशन, आईजीआरएस, राजापुर में नदी तट पर कटाव, देवांगना एयरपोर्ट से पटेल तिराहा तक फोरलेन, बिजली आपूर्ति, गौशाला आदि की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि मंत्री के निर्देशों का पालन किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
काम टालने की कोशिश न करें
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे ऐसी व्यवस्था बनाएं कि हर पात्र को योजनाओं का लाभ मिले। जो काम सरकार ने दिया है, उसे टालने की कोशिश न करें। जो समय से काम करता है उसे धन्यवाद देता हूं लेकिन जो नहीं करेगा, उसके खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
