बिजनौर : पानी भरे टब में डूबकर दो वर्षीय बच्ची की मौत

बढ़ापुर, अमृत विचार : दो साल की बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।
इनायतपुर गांव निवासी तनवीर का अपनी पत्नी रूमा से तलाक हो गया था। इसके बाद रूमा अपने मायके बड़ा इटावा गांव में रहने लगी । जबकि उसकी दो बेटी दो साल की अनाबिया और एक साल की अनाया पिता के साथ इनायतपुर में रह रही थीं। तनवीर ने कुछ समय पहले अनाबिया को रेहड़ के मोहल्ला भोजपुर निवासी अपनी भांजी की ननद को गोद दे दिया था। बुधवार की सुबह अनाबिया आंगन में खेल रही थी। इस दौरान वह आंगन में रखें पानी से भरे टब में गिर और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रूमा अपनी मृतक बेटी अनाबिया को इनायतपुर ले गई और पुलिस को सूचना दी। बढ़ापुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रूमा का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी बेटी की हत्या की गई है। थाना प्रभारी बढ़ापुर सुशील कुमार सैनी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से गर्भवती मादा गुलदार की मौत, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा