राणा सांगा विवादः सपा सांसद के घर पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के आवास पर गुरूवार को हुए बवाल का असर आज लखनऊ में देखने को मिला। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर समाजवादी छात्र सभा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान सरकार का पुतला भी फूंकने की कोशिश की गई।

2025 (7)

सपा सदस्यों को काबू में करने के लिए पुलिस को बीच बचाव करने के लिए आगे आना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने संगठन के छात्रों को हिरासत में लेकर ईको गर्डन रवाना किया गया।

2025 (9)

बता दें कि महाराणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। जिसका देश और प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में करणी सेना के सदस्यों ने बुधवार को उनके घर के सामने पहुंचकर हंगामा करते हुए पथराव किया था। जिसका आज लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने विरोध किया।

2025 (10)

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा विनीत कुशवाहा, ईकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार, शिवा जी यादव, अनमोल राय, विक्रम यादव, प्रेम यादव, कांची यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः एक अप्रैल को शिक्षक मनाएंगे Black Day, काली पट्टी बांध कर करेंगे काम

संबंधित समाचार