वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज
पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति पर फर्जी बायोडाटा में खुद को वैज्ञानिक और बिजनेसमैन बताकर शादी करने का आरोप लगाया। महिला के अनुसार उसने जालसाजी करके शैक्षिक योग्यता के फर्जी दस्तावेज बनवाए और शादी में लाखों रुपये खर्च कराया। इसके बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
निराला नगर निवासी 29 वर्षीय महिला के अनुसार उनकी शादी 3 फरवरी 2023 को क्रिश्चियन रीतिरिवाज से हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार पति ने बायोडाटा में खुद को वैज्ञानिक बताने के साथ शैक्षिक योग्यता एमएससी, पीएचडी के साथ अतिरिक्त में बिजनेसमैन लिखा था। अपनी वार्षिक आय 25-30 लाख रुपये बताई थी। महिला के अनुसार शादी के बाद पति करनाल से डेरा बस्ती चंडीगढ़ ले गया जहां उसने टू बीएचके का मकान पहले से किराए पर ले रखा था।
कुछ दिनों तक सब सामान्य चला इसके बाद पति ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब आर्थिक स्थिति खराब हुई तो पति ने बताया कि उसकी नौकरी छूट गई है। जब उन्होंने अपने स्तर से पति के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनकी न तो कोई नौकरी थी और न ही कोई बिजनेस। वह एक पब्लिकेशन कम्पनी की किताबें बेचता था। महिला के अनुसार उन्हें यह भी पता चला कि 30 दिसंबर 2021 को पति ने एक और सगाई की थी।
इस पर महिला ने पति से धोखाधड़ी कर कूटरचित शैक्षिक प्रमाणपत्र बनाकर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इस संबंध में किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम के अनुसार महिला की तहरीर पर पति, सास, ससुर और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
