बाराबंकी: मुफ्त राशन से लेकर सिंचाई तक मिल रही सुविधाएं, यूपी की कानून व्यवस्था की दुनियाभर में सराहना-  राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी: अमृत विचार। सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 के अंतिम दिन शहर स्थित जीआईसी ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। 

राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुनियाभर में सराहा जा रहा है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। होली पर 1.86 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल मिला। किसानों को ट्यूबवेल सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली दी जा रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने भारतीय संस्कृति और अच्छे संस्कारों पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। 

WhatsApp Image 2025-03-27 at 18.53.16_6108812b

जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां आज अपना सपना साकार कर रही हैं। एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलने की जरूरत है।

WhatsApp Image 2025-03-27 at 18.53.16_30443299

पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है। सरकार ने रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था की है। युवाओं को सरकार ने रोजगार देने का कार्य किया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को टूलकिट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महिला कल्याण और बाल विकास से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति के तहत बेटियों और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। 

WhatsApp Image 2025-03-27 at 18.53.15_4b700bfb

कार्यक्रम में बच्चों ने सेल्फ डिफेंस के तहत जूडो-कराटे का प्रदर्शन भी किया। साथ ही पैरा बैडमिंटन प्लेयर प्रहलाद को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक और बेसिक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा टीबी मुक्त की ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद कुमार मौर्य सहित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुसमेश, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग बना फांस, हथौंधा चौकी लाइन हाजिर...जानें पूरा मामला  

संबंधित समाचार