Kanpur: बारादेवी व तपेश्वरी मंदिर में तीन शिफ्टों में होगी सफाई, बालू से नाला बनाने वाली फर्म पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बारादेवी व तपेश्वरी मंदिर के आसपास तीन शिफ्ट में सफाई की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी नवरात्र, रामनवमी एवं ईद के त्योहार पर सफाई, शोभायात्रा मार्गों की मरम्मत, मार्ग प्रकाश के संबंध में महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में दी गई। नगर आयुक्त ने कहा कि मंदिरों, मस्जिदों के आसपास सफाई रहे, खुले में कूड़ा न दिखें। घर-घर से नियमित कूड़ा उठान हो, वनां जेडएसओ पर दंडात्मक कार्यवाही होगी।

महापौर ने बैठक में कहा कि नवरात्र में ही इंद का भी त्योहार है, इसलिए मस्जिदों के आसपास भी सफाई व्यवस्था में कोई कमी न रहे। जेडएसओ-3 आशीष वाजपेयी ने बताया कि बारादेवी मन्दिर में तीन शिफ्ट में सफाई कर्मचारी लगाए हैं। जेडएसओ-1 अमित कुमार ने बताया कि तपेश्वरी मन्दिर में भी तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की व्यवस्था की गयी है।

रामलला शोभा यात्रा मार्ग की मरम्मत 31 तक कराएं

नगर आयुक्त ने रावतपुर रामलला रामनवमी शोभायात्रा मार्ग की जानकारी ली तो मुख्य अभियन्ता सिविल सैव्यद फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि निविदा जारी हो गयी है। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि 31 मार्च तक मरम्मत कराएं। महापौर ने कहा कि नवरात्र में जलापूर्ति सुबह 5 बजे से की जाए।

बालू से नाला बनाने वाली फर्म पर एफआईआर 

महापौर ने वार्ड 63 केसा चौराहा आवास विकास में बालू से नाला बनाने की शिकायत पर जानकारी मांगी तो जोनल अभियन्ता जोन-2 दिवाकर भास्कर ने बताया कि नाला तुड़वा दिया गया है। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि फर्म गणेश एंड कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराकर ब्लैक लिस्ट करें। बैठक में अपर नगर आयुक्त मो. अवेश, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, अधिशासी अभियन्ता जोन-1 नानक चन्द्र, जोन-3 राजेश कुमार, जोन-4 आरके तिवारी, जोन-5 कमलेश पटेल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्यार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर, प्रभारी रविश रफजुल रहमान, उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पाण्डेय मौजूद रहे।

जोन-3 में कूड़ा उठाने वाली कंपनी लापरवाह

महापौर ने कहा कि जौन-तीन में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कम्पनी दीक्षान्त की सर्वाधिक शिकायतें आती हैं। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि कम्पनी को नोटिस दी गयी है। पूरे शहर में 30 हजार नये मकानों को कवर किया गया है। जिन मकानों से यूजर चार्ज नहीं लिया जाता, वहां से भी कूड़ा उठाने को कहा है।

शहर में लगेंगे 50 वाटर कूलर और प्याऊ

नगर आयुक्त ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भीषण गर्मी की चेतावनी को देखते हुए प्रमुख बाजारों, बस अड्डे एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 50 वाटर कूलर एवं प्याऊ की व्यवस्था करायी जाएगी। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया पोस्टमार्टम हाउस का अगले 50 वर्ष की जरूरत के मुताबिक आधुनिकीकरण का प्रस्ताव तैयार कराएं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: योगी सरकार से कांग्रेस ने पूछे ये सवाल..., कहा- अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने के बजाय दें जवाब

 

संबंधित समाचार