बहराइच: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर मुस्लिमों ने पढ़ी अलविदा की नमाज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में निपट गई। हालांकि मुस्लिम समाज के लोगों ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांध कर अलविदा की नमाज पढ़ी। रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई। पुलिस की ओर से पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

cats

मुस्लिम समाज के लोगों नजदीकी मस्जिद और दरगाह में नमाज अदा की। बहराइच में वक्फ बिल के खिलाफ मुसलमानों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर रमजान के आखिरी जूमा की नमाज (अलविदा) अदा की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से विरोध जताने के लिए आह्वाहन किया गया था।

cats

जिसके बाद शुक्रवार को पूरे प्रदेश और जिले में मुसलमानों ने इसका पालन करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधी और नमाज पढ़ी। शहर के त्रिमुहानी रोड स्थित सिद्दीकिया मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर काली पट्टी बांध कर नमाज पढ़ा गया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार