Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग
Prayagraj Crime News : यमुनानगर के नैनी स्टेशन के समीप प्राथमिक विद्यालय बाजार के पास गली के बगल एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। स्थानीय निवासी रविन्द्र शर्मा की सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश। बावजूद इसके मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन दिन से तड़प रहा था युवक
प्राथमिक विद्यालय के बगल रहने वाले रविन्द्र शर्मा ने बताया कि तीन दिन से वह युवक स्कूल के पास पड़ा हुआ था। इसकी सूचना नैनी पुलिस को दी गई थी। कहा गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती करा दें, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। तीन दिन के बाद युवक की मौत की सूचना पर नैनी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राइमरी स्कूल के पास मिली युवक की लाश के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने मामले में कोई खास जांच पड़ताल नहीं की। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से यही स्कूल के पास ही रहता था।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya News : समाजवादी पार्टी ने शिवम यादव के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
