अब ई केवाईसी केवल 30 अप्रैल तक, फिर होगी कटौती : 22 प्रतिशत का लक्ष्य बाराबंकी में चुनौती 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी:  आखिरकार राशन कार्ड की ई केवाईसी के लिए आखिरी फरमान जारी हो गया। केन्द्र सरकार के निर्देश पर ई केवाईसी के लिए तीन माह का दिया गया समय घटा दिया गया है। अब अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित कर दी गई है। इसके बाद केन्द्र सरकार स्वयं यूपी को दिए जाने वाले राशन में कटौती कर देगी। बाराबंकी में 22 प्रतिशत केवाईसी का लक्ष्य अब विभाग के लिए चुनौती बन गया है। 

राशनकार्ड धारकों की ई केवाईसी को लेकर पहले समय 31 दिसंबर 2024 निर्धारित किया गया था पर धारकों की उदासीनता व आधार कार्ड अपडेट की थकाऊ प्रक्रिया के चलते केवाईसी का काम काफी धीमा चला। एक बार फिर शासन ने केवाईसी का समय तीन महीने बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 31 मार्च तय कर दी। यूपी भर में ई केवाईसी के अधूरे काम को देखते हुए केन्द्र सरकार ने 14 फरवरी को समय तीन माह के लिए बढ़ा दिया था पर गत 25 मार्च को जारी निर्देश के अनुसार अब आखिरी तिथि 30 अप्रैल कर दी गई है। इसके बाद केन्द्र सरकार यूपी को दिए जाने वाले खाद्यान्न में स्वयं कटौती कर देगा क्योंकि यूपी में ई केवाईसी का प्रतिशत 77 से ऊपर नहीं गया है।

बाराबंकी में हर तरह की कवायद के बावजूद अभी करीब साढ़े छह लाख कार्डधारक केवाईसी से अछूते हैं। बाराबंकी में करीब 26 लाख 57 हजार कार्डधारक हैं और 78 प्रतिशत केवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। अप्रैल माह में बाकी बचे 22 प्रतिशत कार्डधारकों की केवाईसी पूरी करवाना विभाग के लिए अहम चुनौती है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग रणवीर प्रसाद ने पत्र जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya fire incident news : दर्जन भर से ज्यादा घरों में लगी भयावह आग, गृहस्थी जलकर राख

संबंधित समाचार