संभल : बिल जमा नहीं करने पर काटी आधे गांव की बिजली, चार सौ परिवारों के घरों में अंधेरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विभाग ने ट्रांसफार्मर से हाईटेंशन तार खोले

संभल/कैलादेवी, अमृत विचार। पंवासा विकास खंड क्षेत्र में बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर से हाईटेंशन तार खोलकर आधे गांव के उपभोक्ताओं सहित चामुंडा मंदिर व पीएमश्री विद्यालय की बिजली आपूर्ति ठप कर दी। जिससे गांव में चार सौ परिवारों के घरों में अंधेरा छा गया।

विकासखंड क्षेत्र के गांव गौंहत निवासी कई ग्रामीणों ने पांच हजार रुपये अधिक होने पर भी बिजली बिल का बकाया जमा नहीं किया। गुरुवार को बिजली विभाग की टीम बिजली बिल का बकाया जमा कराने व बिल जमा न करने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने गांव पहुंची थी। कहने के बाद भी ग्रामीणों ने बिल का बकाया जमा नहीं किया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शाम छह बजे घरों में बिजली की आपूर्ति कर रहे दो ट्रांसफार्मरों का तार खोलकर हाईटेंशन करंट बाधित कर दिया। जिससे चामुंडा मंदिर, पीएम श्री विद्यालय सहित आधे गांव के उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया। बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए। ग्रामीणों को पीने का पानी भी दूसरे मोहल्ले में चल रहे सबमरसेबिल से बाल्टी में भरकर लाना पड़ा।

शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिल का बकाया होने पर भी दूसरे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति जारी रखने पर बिजली विभाग पर पक्षपात अपनाने के आरोप लगाया। ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान किशनपाल, प्रेमपाल, नरेश, मोरध्वज, बाबा बलराम दास, वीरपाल, अमरनाथ, कोशिंद्र, पप्पू, विजय सिंह, सोमपाल, विजेंद्र आदि मौजूद रहे। एसडीओ चंदौसी मनोज कुमार यादव ने बताया कि गांव में बिल जमा न करने को लेकर बिजली काटने की कार्रवाई की गई है। लाइनमैन को भेजकर मंदिर व स्कूल की बिजली आपू्र्ति सुचारु कराई जाएगी। जिस मोहल्ले के उपभोक्ताओं पर बकाया है, उनकी भी बिजली आपूर्ति ठप की जाएगी।

ये भी पढ़ें - संभल में जुमा अलविदा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध, अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च...ड्रोन से भी निगरानी कराई गई

संबंधित समाचार