Kanpur: अब सचान चौराहा से मरियमपुर तक बनेगा फ्लाईओवर, सांसद ने अधिकारियों को दिए डमी प्रपोजल बनाने के निर्देश
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण क्षेत्र से शहर आने के लिए 10 लाख से अधिक लोगों को जाम में फंसकर परेशान ना होना पड़े, इसलिए शनिवार को शनिवार को सांसद रमेश अवस्थी व विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सेतु निगम के अधिकारी वीके सिंह के साथ मरियमपुर से गोविंद नगर तक निरीक्षण किया। उनको फजलगंज, पुराना गोविंद नगर पुल उतरते समय, चावला मार्केट और नंदलाल चौराहा में जाम मिला। इस बीच सेतु निगम के एक अधिकारी के मुताबिक पहले गोविंदपुरी पुल से मरियमपुर तक फ्लाईओवर का प्रस्ताव और डिजाइन बनाया गया है।
लेकिन विधायक ने सांसद को बताया कि सचान गेस्ट हाउस से चावल मार्केट होते हुए मरियमपुर आने वाले लोगों को जाम से काफी जूझना पड़ता है। इसलिए सचान से मरियमपुर तक फ्लाईओवर बन जाए तो कहीं भी जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। विधायक की बात मानते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने सेतु निगम के अफसरों को सचान गेस्ट हाउस से मरियमपुर तक का डमी प्रपोजल बनाने के लिए कहा है।
