लखीमपुर खीरी: घर में घुसे बदमाशों ने महिला को पीटा, लूटपाट कर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली सदर पुलिस की लापरवाही से शहर में आपराधिक वारदातें बढ़ने लगी हैं। पुलिस से बेखौफ दो बदमाश गैस कनेक्शन चेक करने के बहाने मोहल्ला स्वरूप नगर एक घर में घुस गए। बदमाशों ने घर में मौजूद अकेली महिला के पहने जेवर और सेफ में रखी 15 हजार रुपये की नकदी लूटकर भाग निकले। सरेशाम हुई वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। 

मोहल्ला स्वरूप नगर निवासी विशाल सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को वह घर पर नहीं थे। उनकी मां घर पर अकेली थीं। शाम करीब तीन बजे दो बदमाश उनके घर पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। उनकी मां ने दरवाजा खोला और आने का कारण पूछा तो बदमाशों ने कहा कि वह एलपीजी गैस कनेक्शन चेक करने आए हैं। इतना कहते ही दोनों घर में घुस गए।

उनकी मां कुछ समझ पाती। इससे पहले ही दोनों बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई की। उनके पहने हुए जेवर, मंगलसूत्र, तीन अंगूठी और पायल आदि उतरवा लिए। बक्से की जबरन चाबी ले ली और उसमें रखे 15000 हजार रुपये निकाल कर भाग निकले। जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि यदि शोर मचाया और घटना किसी को बताई तो जान से मार देंगे।

इससे उनकी मां दहशत में आ गई। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के तमाम लोग आ गए। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने पुत्र विशाल सक्सेना को दी। विशाल सक्सेना ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: साहब...प्रधान पति नहीं मिलने दे रहे आवास, दिलाइए न्याय

संबंधित समाचार