Bareilly: भड़के तौकीर रजा बोले-जहां चाहूंगा वहां नमाज पढ़ूंगा...औरंगजेब गलत तो आज तुम सही कैसे ?

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। अपने आग उबलते बयानों के लिए पहचान रखने वाले आला हजरत खानदान के सदस्य व आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां भी सड़क पर नमाज को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच कूद पड़े हैं। मौलाना ने शनिवार को कहा कि मैं अपने देश में जहां चाहूंगा वहां नमाज पढ़ूंगा। जब हम पूजा करने से किसी को नहीं रोक रहे तो हमारे मजहबी मामलों में क्यों दखल दी जा रही है।

दरअसल मौलाना तौकीर रजा खां ने शनिवार को बरेली के सौदागरान स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे मजहबी मामलों में दखल देने की कोशिश की गई तो अब इसका जवाब दिया जाएगा। हमें कहीं भी नमाज पढ़ने से नहीं रोक सकते। सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब हम अपनी मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। अब तक जो हुआ व सरासर बेईमानी थी। अगर औरंगजेब ने जो किया वो गलत था तो अब जो हो रहा है वो सही कैसे हो गया।

औरंगजेब गलत तो अब क्या सब सही है ?
मौलाना ने कहा कि आज गाजा समेत पूरी दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं इस सब के साथ हमारे देश की सरकार फिरकापरस्त ताकतों का समर्थन करती है। कब्र तोड़ने के लिए कुछ गुंडे निकलते हैं लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि बेगुनाह मुसलमानों के साथ मारपीट और उनकी गिरफ्तारी का जाती है। संभल में जो हुआ वो माहौल पूरे देश में बना दिया गया है।

सादगी के साथ ईद मनाने का किया आह्वान
मौलाना तौकीर रजा खां ने लोगों से सादगी के साथ ईद मनाने का आह्वान किया। ईद पर नए कपड़े नहीं बनाए जाएंगे। क्योंकि जिन मुस्लिम नौजवानों को कत्ल किया गया है और जेलों में डाला गया है उनके घर में भी ईद नहीं होगी लिहाजा उनके साथ सादगी के साथ ईद मनाएंगे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने पीटीआर में तलाशी शूटिंग की लोकेशन

संबंधित समाचार