बाराबंकी: कैसे आएगी बेटी की बारात, दबंगों ने बंद की नाली...सड़क पर हुआ जलभराव
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खंड देवा की ग्राम पंचायत पहाड़पुर कुतलुपुर के मजरे जवाहरपुर में कुछ दबंगों ने सरकारी नाली को बंद कर दिया है। इससे गांव के मुख्य रास्ते पर पानी भर गया है। गांव के ही त्रिभुवन, कमलेश, प्रताप, मनोज और राकेश ने यह कार्य किया है। ये सभी मोतीलाल के पुत्र हैं। जलभराव से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव निवासी हनुमान की बेटी की शादी 17 अप्रैल को है। उसी दिन बारात भी आनी है। जलभराव की वजह से बारात के स्वागत और आयोजन में बड़ी दिक्कत आ रही है। हनुमान ने मदद के लिए कई दरवाजे खटखटाए हैं। उन्होंने देवा पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर उन्होंने खंड विकास अधिकारी डॉ. नेहा शर्मा से मुलाकात की।
बीडीओ ने तुरंत पंचायत सचिव को जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। हनुमान ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: वाटर एटीएम सालों से बंद, अधिकारी बेपरवाह...गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत
