बाराबंकी: 93 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, 48 घंटे में किसानों के खाते में पैसा
बाराबंकी, अमृत विचार। गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। यह पिछले साल से 150 रुपये ज्यादा है। किसानों को गेहूं की सफाई और छनाई के लिए 20 रुपये प्रति कुंतल अतिरिक्त मिलेंगे।
इस तरह कुल 2445 रुपये प्रति कुंतल का भुगतान किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर किया जाएगा। जिले में कुल 93 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें विपणन शाखा के 43, पीसीएफ के 17, पीसीयू के 20, यूपीएसएस के 4, मंडी समिति का 1 और भारतीय खाद्य निगम के 8 केंद्र शामिल हैं। सभी केंद्र सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे।
भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि 12 प्रतिशत से कम नमी वाला साफ-सुथरा गेहूं ही खरीदा जाएगा। सभी केंद्रों पर पावर डस्टर और इलेक्ट्रॉनिक कांटा उपलब्ध करा दिए गए हैं। फतेहपुर और टिकैतनगर केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है। अपर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को किसानों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रों पर पीने का पानी, गुड़ और छायादार बैठने की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी तरह की अवैध वसूली की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कैसे आएगी बेटी की बारात, दबंगों ने बंद की नाली...सड़क पर हुआ जलभराव
