शाहजहांपुर: रेप के दोषी आसाराम को मिली अंतरिम जमानत, पीड़िता के परिवार में निराशा
शाहजहांपुर, अमृत विचार: रेप के दोषी आसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिल गई है। शाहजहांपुर में पीड़िता के पिता ने अपने वकील और आसाराम का मेडिकल कराने वाले डॉक्टरों पर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि आपत्ति लगाने के लिए वकील से कहा लेकिन वह प्रलोभन में आ गए। लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अब परिवार में मायूसी है। उन्होंने कहा कि अगला कदम करीबियों से बात करके उठाएंगे।
आसाराम पर रेप का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग पीड़िता जिले की निवासी है। आसाराम पैरोल पर बाहर था, इस बीच दोबारा जमानत के लिए कोशिश में लगा था।
इधर उसकी फिर से जमानत अर्जी पर आपत्ति लगाने के लिए पीड़िता के पिता लगातार अपने वकील से संपर्क करते रहे लेकिन उनके वकील ने आपत्ति दाखिल नहीं की।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी
