पांच बच्चों की मां का भांजे पर आया दिल...प्रेमी के साथ हो गई फरार, चित्रकूट में पीड़ित पति बोला- पुलिस भी नहीं सुन रही

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, पहाड़ी, अमृत विचार। एक विवाहिता रिश्ते में लगने वाले भांजे के साथ चली गई। इस मामले का दुखद पहलू यह है कि उसके पांच अबोध बच्चे हैं। अब पति अपने बच्चों को लेकर पुलिस की चौखट पर पत्नी का पता लगाने की गुहार लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में वह कुछ नहीं कर सकती। 

मामला थाना पहाड़ी अंतर्गत एक गांव निवासी 45 वर्षीय युवक ने इस तहरीर दी है कि उसकी शादी बीस वर्ष पूर्व हुई थी। उसके पांच बच्चे हैं। इनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा छह साल का है। उसने बताया कि वह मजदूरी के काम की वजह से अक्सर घर से बाहर रहता था। 

उसके रिश्ते के एक भांजे का घर में आनाजाना था। इसी दौरान उसकी पत्नी की नजदीकियां बांदा जिले के एक गांव निवासी रिश्ते में भांजा लगने वाले युवक से हो गईं। ग्रामीण का कहना है कि इस युवक का उसी के गांव में ननिहाल है। विवाहिता भांजे के प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि 26 मार्च को, जब वह घर में नहीं था, युवक के साथ चली गई। 

उसका आरोप है कि उसकी पत्नी बड़ी बिटिया की शादी के लिए रखे पचास हजार रुपये और करीब एक लाख के जेवर भी ले गई। परेशान ग्रामीण ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। उसका कहना है कि पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है और उसे थाने से भगा दिया जाता है। 

प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों की धरपकड़ के लिए संबंधित हल्का प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती लेकिन नगदी व जेवर की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जाएगी। थाने में उसकी न सुने जाने के आरोप गलत हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: आज ईद-उल-फितर का देखें चांद, मौलाना बोले- इन नंबरों पर फोन करके चांद होने की करें शरई तस्दीक...

संबंधित समाचार