मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेरठ। ईद की नमाज के बाद सोमवार सुबह मेरठ जिले के सिवालखास कस्बे में मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज अदा करने के बाद फातिहा पढ़ने के लिए नहर किनारे कब्रिस्तान में एकत्र हुए थे। एक दिन पहले हुआ विवाद नीयत और बादाम नामक दो समूहों के बीच मारपीट में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाठी-डंडे चले, पथराव हुआ और कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में दहशत और भगदड़ मच गई।

इस बीच, ईद की नमाज के बाद सड़कों पर नमाज पढ़ने पर राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ मेरठ के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने झंडे और पोस्टर लिए हुए थे, उनका तर्क था कि प्रतिबंध सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार नहीं करके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:-जल निगम के जेई को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी

संबंधित समाचार