कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा में कारीकलवारी प्रेमाधाम के पास रूरा- शिवली मार्ग पर अनियंत्रित डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत हो गई। जबकि चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे एसपी ने छानबीन की है।

रूरा थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रामशंकर के भाई सुखवीर सिंह की तीन दिन पहले मौत गई थी। इस बात की सूचना पर जनपद कन्नौज के थाना ठठिया के बिहारीपुर की रहने वाली उनकी  बहन आदर्शिता उर्फ लल्ली (30) अपनी ग्यारह साल की पुत्री जाह्नवी के साथ दौलतपुर गांव आई थी। वर्तमान में वह अपने पति मुकेश के साथ दिल्ली में रह रही थी। 

सोमवार को वह दिल्ली जाने के लिए अपनी पुत्री के साथ रूरा रेलवे स्टेशन गोमती एक्सप्रेस पकड़ने आ रही थी। उनको छोड़ने के लिए रामशंकर का पुत्र रौनक उर्फ बंटू (18) गांव के ही पंकू उर्फ पंकज (35) के साथ बाइक से रूरा आ रहे थे। तभी शिवली-रूरा मार्ग पर कारीकलवारी  गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवरलोड डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे आदर्शिता, उनकी बेटी जाह्नवी व भतीजे रौनक उर्फ बंटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पंकू उर्फ पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा। वहीं डंपर को कब्जे में लिया। 

Dehat Kanpur Accident News

जानकारी पर पहुंचे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय व सीओ सदर प्रिया सिंह ने छानबीन कर लोगों से जानकारी ली। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

-डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हुई है। एक घायल को अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद डंपर को सीज कर दिया गया है। पीड़ित परिजनों को पुलिस-प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।- बीबीजीटीएस मूर्ति पुलिस अधीक्षक

भाई की मौत पर दिल्ली से आई थी मां-बेटी

दौलतपुर निवासी भाई सुखवीर सिंह की तीन दिन पहले मौत पर बहन आदर्शिता उर्फ लल्ली अपनी ग्यारह साल की पुत्री जाह्नवी के साथ दिल्ली से आई थी। 9 अप्रैल को मृतक की तेरहवीं होनी है। जिसके चलते वह वापस दिल्ली जा रही थी, लेकिन डंपर की टक्कर से मां-बेटी की मौत हो गई। जानकारी पीड़ित परिवार में दोहरी त्रासदी पर कोहराम मच गया।

बिना नंबर मौरंग लादकर फर्राट भर रहा था डंपर

परिवहन विभाग से लेकर यातायात पुलिस की सुस्ती के चलते नियमों को दरकिनार करने वाले भारी वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सोमवार को शिवली-रूरा रोड पर बाइक सवारों को टक्कर मारने वाले डंपर में नंबर प्लेट तक नहीं थी। इसके बावजूद वह खुलेआम मौरंग लादकर फर्राटा भर रहा था। लोगों का कहना है वाहन में नंबर प्लेट न होने के कारण चालक तेजी से डंपर भगा रहा था और बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- कानपुर से उड़ानें बढ़ाने के लिए एयरलाइंस को बुलाया; नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के साथ एयर इंडिया से भी साधा संपर्क

संबंधित समाचार