Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवरात्रि के दूसरे दिन यानी सोमवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया है। महिलाएं रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खुलने से नाराज हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं। आक्रोशित महिलाओं ने साफ कर दिया है कि कॉलोनी में शराब की दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगी। शराब की दुकान के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ के नटखेड़ा रोड पर स्थित चंदर नगर इलाके का है। स्थानीय निवासी कंचन ने बताया कि हमारे घर के ठीक सामने शराब का ठेका खोला जा रहा है, जिसका हम महिलाएं विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक रेजीडेंशियल क्षेत्र में किस आधार पर शराब का ठेका खोलने की अनुमति अधिकारियों ने दे दी, यह समझ के बाहर है। यही वजह है कि महिलाओं को रात के समय प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। वहीं प्रदर्शन कर रहीं हरजीत कौर ने बताया है कि शराब का ठेका इस रिहायशी इलाके में खुलने से नशेड़ियों का जमावड़ा लगेगा, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने बताया कि पीछे शिव जी का मंदिर है, बगल में गुरुद्वारा है और वहीं पर शराब का ठेका खोला जा रहा है। इतना ही नहीं, इस इलाके से निकलने का एक मुख्य रास्ता भी यही है। ऐसे में इधर से महिलाओं का निकलना यहां से दूभर हो जाएगा।

गुरु नानक नगर वार्ड के पार्षद पीयूष दीवान ने आबकारी अधिकारी से सवाल किया है कि रिहायशी कॉलोनी के अंदर शराब का ठेका किस नियम के आधार पर खोलने की इजाजत दी है, इसकी जानकारी दें। यहां पर शराब की दुकान का विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, चंदर नगर निवासी रौनक सचदेवा, उजागर सिंह, विपिन बरमानी, सरबजीत सिंह, कंचन, मनजीत कौर, वीना वर्मानी, तरजिंदर कौर और हरजीत कौर मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें:-Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान

संबंधित समाचार