बरेली में हाउस टैक्स वसूली में बढ़ोतरी, लेकिन लक्ष्य पूरा करने में आई दिक्कतें
बरेली, अमृत विचार: जीआईएस सर्वे के आधार पर शासन से निर्धारित हाउस टैक्स का लक्ष्य तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन पिछले साल से करीब 31 करोड़ अधिक की धनराशि सोमवार तक जमा हुई है। आखिरी दिन करीब तीन करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ। सबसे अधिक 17 करोड़ रुपये मार्च में ही जमा हुए हैं और सबसे कम पिछले साल अप्रैल छह लाख रुपये जमा हुए थे।
जीआईएस सर्वे के अनुसार करीब 2.28 लाख भवनों को टैक्स के दायरे में लाया गया था जबकि पिछले साल करीब 1.45 लाख भवन थे। नए भवन टैक्स के दायरे में आने के कारण शासन ने 125 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। जीआईएस सर्वे में खाली जगहों को भी भवन दिखाकर टैक्स लगा दिया गया था।
इसके कारण भवनों की संख्या कम हो गई लेकिन लक्ष्या उतना ही रह गया। विभाग के आकंड़ों पर गौर किया जाए तो सोमवार की देर शाम तक करीब 110 करोड़ रुपये की वसूली विभाग कर चुका था। अभी संभावना है कि रात तक काफी संख्या में भवनस्वामी ऑनलाइन टैक्स जमा करेंगे जो अभी निगम के खाते में ट्रांसफर नहीं हुए हैं।
हाउस टैक्स से 80 करोड़ की हुई आय
पिछले साल कर से करीब 55 करोड़ रुपये और करेत्तर से 24 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई थी और कुल 80 करोड़ रुपये जमा हुए थे। इस बार कर से करीब 72 करोड़ और करेत्तर से 39 करोड़ रुपये सहित कुल करीब 111 करोड़ रुपये की आय हुई है।
हाउस टैक्स की वसूली पिछले साल से काफी अधिक हुई है। नगर निगम की आय होने से शहर के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। शुरुआत के माह में वसूली हुई होती तो लक्ष्य पूरा हो गया होता- प्रदीप कुमार मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी
ये भी पढ़ें- बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
