NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
कानपुर, अमृत विचार। हाईवे पर सफर करना आज रात 12 बजे से महंगा हो गया है क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल की दरें पांच से 50 रुपये तक बढ़ा दी हैं। अब टोल से गुजरने पर वाहन चालकों को यह अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।
एनएचएआई ने कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर बड़ौरी व कटोघन के साथ ही कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर कन्नौज के जेवां टोल प्लाजा के लिए नई दरें जारी की हैं। कानपुर-इटावा हाईवे के अनंतराम टोल प्लाजा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कानपुर-सागर हाईवे पर घाटमपुर स्थित अलियापुर टोल प्लाजा में पैसा बढ़ाया गया है।
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर चार पहिया वाहनों के लिए एक तरफ के लिए टोल दरें पांच रुपये बढ़ी हैं। मिनी ट्रक के लिए 15 रुपये और बड़े ट्रकों व बसों को टोल पार करने के लिए 25 रुपये अधिक का भुगतान करना होगा। इनके अलावा सबसे ज्यादा टोल टैक्स 20 पहिये वाले वाहनों का बढ़ा है, जिनके लिए 45 रुपये तक टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला के मुताबिक कार, जीप व वैन का मासिक पास 1750 रुपये से बढ़ कर 1835 रुपये हो गया है। हल्के कामर्शियल वाहन का पास 2825 से बढ़ा कर 2965 रुपये, बस और ट्रक का पास 5920 से बढ़ा कर 6215 रुपये, थ्री एक्सल वाहनों का पास 9280 से बढ़ा कर 9745 रुपये, सात एक्सल व उससे अधिक पहियों के वाहनों का मासिक पास 11300 रुपये से बढ़ा कर 11865 रुपये किया गया है।
कन्नौज के जेवां टोल प्लाजा की दरें
वाहन पुराना रेट लागू नया रेट
चार पहिया 120 रुपये 125 रुपये
बस और ट्रक 405 रुपये 430 रुपये
10 चक्का ट्रक 440 रुपये 465 रुपये
18 चक्का ट्रक 630 रुपये 670 रुपये
बड़ौरी टोल प्लाजा की दरें
वाहन का प्रकार पहला चक्कर वापसी मासिक
कार, जीप, वैन व हल्के वाहन 130 190 4270
हल्के कामर्शियल व मिनी बस 205 310 6895
कामर्शियल बस व ट्रक 435 650 14445
थ्री एक्सएल कामर्शियल वाहन 475 710 15760
छह एक्सएल कामर्शियल 680 1020 22655
ओवरसाइज वाहन सात एक्सएल 825 1240 27580
फतेहपुर कटोघन टोल प्लाजा की दरें
वाहन का प्रकार पहला चक्कर वापसी मासिक
कार,जीप, वैन व हल्के वाहन 100 150 3295
हल्के कामर्शियल व मिनी बस 160 240 5320
कामर्शियल बस व ट्रक 335 500 11150
थ्री एक्सएल कामर्शियल वाहन 365 545 12165
छह एक्सएल कामर्शियल वाहन 525 785 17490
ओवरसाइज वाहन सात एक्सएल 640 960 21290
ये भी पढ़ें- बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान
