नगर पंचायत में सीसी रोड निर्माण में बरती गई अनियमियता : सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही आई दरारें
अयोध्या : मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। सड़क निर्माण के दूसरे दिन ही सड़क में दरारें पड़ गई हैं। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी की गई है, सड़क के किनारे सही तरीके से बॉक्सिंग भी नहीं की गई है और निर्माण कार्य करने के बाद स्टॉपर न लगाने से सड़क की ताजा निर्माण होने से आवारा पशुओं के जाने से भी जगह-जगह सड़क छतिग्रस्त हो गई है।
गौरतलब है कि सड़क निर्माण के समय नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे थे और संबंधित ठेकेदार सहित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश भी दिया था। बावजूद इसके सड़क निर्माण कार्य में अनदेखी की गई जिसका खामियाजा आम जनता व राहगीरों को भुगतना पड़ेगा।
इस संबंध ने नगर पंचायत ईओ निखिलेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी
यह भी पढ़ें:- हनीमून के दौरान ही बिगड़ गई बात, ससुराल में धरने पर बैठी दुल्हन, पति का आरोप नहीं बने शारीरिक संबंध
