बाराबंकी: पिता की डांट से नाराज युवक ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोर तलाश में जुटे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

निन्दूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। एक ही थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर पुत्र ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से तलाश करवाई पर शाम तक युवक का पता नहीं चला। उधर एक अन्य घटना में नहर में अज्ञात शव उतराता मिला। अज्ञात युवक की पहचान नहीं की जा सकी है।  

जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली चौकी अंतर्गत जगाईपुर निवासी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को घर में रामचरित मानस पाठ के लिए रामायण बैठाई थी। सुबह किसी बात को लेकर प्रमोद ने घर आए अपने पुत्र आमोद को डांट दिया। पिता की डांट से क्षुब्ध होकर सीतापुर के महमूदाबाद पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रहा 19 वर्षीय आमोद घर से बिना बताए चला गया। 

बताया जा रहा है कि वह गांव से करीब एक किमी दूर रहिलामऊ पुल पर पहुंचा, जहां पर उसने अपने चप्पल, पर्स व मोबाइल फोन निकालकर पुल पर रख दिया और शारदा नहर में छलांग लगा दी। युवक को नहर में कूदते देख राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक की नहर में तलाश शुरू करवाई लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक के शारदा नहर में छलांग लगाने की जानकारी मिली है। मौके पर स्थानीय गोताखोर की मदद से युवक की तलाश के प्रयास जारी हैं लेकिन पता नहीं लग सका है। लखनऊ से एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है।  

दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के भगौली चौकी अंतर्गत बीबीपुर नकटौली पुल के समीप सोमवार शाम लोगों ने नहर में एक अज्ञात शव उतराता हुआ देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया और शिनाख्त में जुट गई, लेकिन काफी देर बाद भी अज्ञात की पहचान नहीं की जा सकी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आसपास के थानों से संपर्क कर शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज

संबंधित समाचार