Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना का बयान, बोले- डरने की जरूरत नहीं, इससे फायदा होगा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुसलमानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल से मुसलमानों की मस्जिदें, दरगाहें या अन्य धार्मिक स्थल किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे।

विपक्ष पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप 
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि कुछ सियासी जमातें और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस बिल को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं और लोगों को बेवजह डरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि इस बिल से उनकी धार्मिक संपत्तियों को कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

गरीब और लाचार मुसलमानों को होगा फायदा 
मौलाना ने कहा कि इस वक्फ संशोधन बिल से गरीब, कमजोर और लाचार मुसलमानों को लाभ मिलेगा। वक्फ संपत्तियों से होने वाली आमदनी को शिक्षा, स्कूल, कॉलेज, मदरसे और मस्जिदों के रखरखाव में उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, अनाथालयों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को सहायता मिल सके।

भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश 
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का उद्देश्य हमेशा से गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करना रहा है, लेकिन वक्फ बोर्डों में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने विश्वास जताया कि वक्फ संशोधन बिल से इस भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

बिल के पारित होने की उम्मीद 
मौलाना ने उम्मीद जताई कि यह बिल संसद में पारित हो जाएगा और इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल वोटबैंक की राजनीति के चलते इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन मुसलमानों को इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मोबाइल की वजह से बच्चे हो रहे ऑटिज्म का शिकार, हर महीने मिल रहे 40 से 50 केस

संबंधित समाचार