अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या‌ : थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक किशोरी ने गले में फंदा डाल कर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना तारुन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नसरतपुर मजरे सूरत का पुरवा की है। जहां पूर्णिमा 16 वर्ष पुत्री विजय शंकर प्रजापति मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपने घर के कमरे की छत में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे गले में फंदा डालकर लटक गई। मां खाना बनाने के बाद जब बेटी को कमरे में बुलाने के लिए गई तो अंदर से कमरा बंद था। पिता ने खिड़की के बगल से हाथ डालकर खोला तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए, बेटी फंदे से लटकी हुई मिली।

परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा को तोड़कर उसे नीचे उतारा और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गए। मौजूद डॉ अभिषेक विश्वास ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतका के पिता मजदूरी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया मामला आत्महत्या प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल

संबंधित समाचार