गोंडा: ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर 7 लाख के गहने हड़पने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज बाजार स्थित एक ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी कर 7 लाख रुपये के जेवरात हड़पने वाले इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। नवाबगंज थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक व पीड़ित ज्वेलर्स की शिकायत पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है। निलंबित प्रधानाध्यापक को ब्लॉक संसाधन केंद्र मनकापुर से संबद्ध किया गया है और प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी तरबगंज को सौंपी गई है।  

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुट्ठीगंज निवासी नबीउल्ला मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसवरिया मेहरबान में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। नबीउल्ला के सगे भाई अजीमउल्ला ने अक्टूबर 2023 में नवाबगंज के नया बाजार स्थित ज्वेलर्स लकी सोनी की दुकान से 7 लाख रुपये के सोने के गहने ले गया था। अजीमउल्ला ने कहा कि थोड़ी देर में वह गहनों को पसंद कराने के बाद वापस ले आएगा और फिर उसका भुगतान करेगा। अजीमउल्ला पर भरोसा कर लकी ने उसे जेवरात दे दिए लेकिन अजीमउल्ला जेवर लेकर वापस नहीं लौटा। उसने अपने भाई नबीउल्ला व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गहनों को हड़प लिया। 

मामले में पीड़ित लकी सोनी ने अजीमउल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो अजीमउल्ला के अलावा उसकी पत्नी नाजिश खान, भाई जियाउल्ला, सफीउल्ला व शिक्षक नबीउल्ला का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने शिक्षक के भाई अजीमउल्ला के पास से एक सोने की चैन भी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मामले में न्यायालय ने नबीउल्ला को निलंबित करने का आदेश दिया था। इस आदेश के क्रम में नवाबगंज के तत्कालीन एसएचओ मनोज कुमार राय व निर्भय नारायण सिंह ने पिछले अक्टूबर महीने में शिक्षक नबीउल्ला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा था। 

6 महीने की कशमकश के बाद आखिरकार नबीउल्ला पर गाज गिर गई। बीएसए अतुल तिवारी ने मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय बसवरिया मेहरबान के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नबीउल्ला को निलंबित कर दिया है। उन्हें बीआरसी मनकापुर से संबद्ध करते हुए इसकी जांच तरबगंज के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बीएसए द्वारा सहायक अध्यापक नबीउल्ला को निलंबित कर बीआरसी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: अटेवा ने मनाया काला दिवस, प्रदर्शन कर की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

संबंधित समाचार