वक्फ संशोधन विधेयक का महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया समर्थन, बोले- वक्फ संपत्तियों के डकैत कर रहे बिल का विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Waqf Amendment Bill: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बिल का विरोध करने वालों को वक्फ संपत्तियों का डकैत बताते हुए कहा कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले ही इस बिल का विरोध कर रहे हैं।

इनमें असद मदनी, महमूद मदनी और ओवैसी समेत पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग शामिल हैं। क्योंकि बिल लागू होने के बाद वक्फ की जमीनें खाली करवाई जाएंगी और कब्जा करने वालों पर कार्रवाई होगी। राईन ने स्पष्ट किया कि इस बिल से पसमांदा और आम मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद मोहम्मद अदीब बिल का समर्थन करने वाले पसमांदा मुसलमानों का हुक्का-पानी बंद करने की धमकी तक दे चुके हैं।

वसीम राईन ने सांसद अदीब और पर्सनल लॉ बोर्ड की तुलना बहादुर शाह जफर से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह बहादुर शाह ने 1857 को आखिरी लड़ाई बताकर अच्छे खून वालों का साथ मांगा था, उसी तरह सांसद अदीब जैसे लोग भी इसे आखिरी लड़ाई बता रहे हैं। वसीम राईन के मुताबिक यह पसमांदा मुसलमानों का उत्पीड़न और इस्तेमाल करने की मानसिकता दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:- Waqf Amendment Bill : अखिलेश ने यूपी सरकार पर कसा तंज, कहा- 'योगी जी 30 की गिनती में उलझे हुए हैं, जैसे तीस मार खां हैं'

संबंधित समाचार