Kannauj: कोटेदार से छह लाख की टप्पेबाजी में दो बदमाश गिरफ्तार, बैंक के अंदर से रैकी कर करते थे लूटपाट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। रैकी कर बैंक से पैसे निकालने वाले भोलेभाले व्यक्तियों से लूट, चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना व उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में चार बदमाश शामिल थे। पकड़े गये बदमाशों से टप्पेबाजी में लूटे 100500 रुपये एवं लूटे रुपयों से खरीदी गयी बाइक बरामद की है।

पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार व सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि 10 मार्च को राशन कोटेदार रामआसरे पुत्र गयाराम राजपूत निवासी ग्राम अकौडनपुरवा थाना कन्नौज ने बैंक से 6,30000 रुपये निकाले थे। इन रुपये में से 6 लाख रुपये थैले में रख कर बाइक में टांग लिये थे। इस थैले में अन्य कागजात भी रख लिये थे। बोर्डिंग के सामने पंप पर वह प्लास्टिक कट्टी में डीजल लेने लगे। इसी दौरान बैंक से रैकी करते हुए आये टप्पेबाजों ने बाइक से रुपयों का थैला पार कर दिया था। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे। मामले में सदर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

एसपी ने कोतवाली पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीमों को खुलासे के लिये लगाया गया था। 01 अप्रैल को पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कैलाश कोल्ड स्टोर के पास जी.टी. रोड मकरन्दनगर में वाहन चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर टप्पेवाजी करने वाले विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र निवासी जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया, शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान निवासी मो. इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। 

इनके कब्जे से टप्पेबाजी में पार किये गये छह लाख रुपये में से एक लाख पांच सौ रुपये, एक तमंचा 315 बोर व टप्पेवाजी के रुपयों से खरीदी गयी टीवीएस राईडर मोटरसाईकिल बरामद की गयी। एसपी ने बताया कि टप्पेबाजी में सामिल औरैया जनपद के दिबियापुर निवासी रईश व सदर कोतवाली के गांव चौधरियापुर निवासी विजय फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। आरोपी विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पर थाना सौरिख, थाना दिबियापुर जनपद औरैया, थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, कन्नौज कोतवाली, जिला कटनी मध्य प्रदेश में 10 मुकदमें दर्ज हैं। यह शातिर किस्म का अपराधी है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम

त्रदीप सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस, प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे कोतवाली कन्नौज, प्रभारी एसओजी कमल भाटी, दरोगा दीपक कुमार, दरोगा मनुज चौधरी, हेड सिपाही शिवशंकर शुक्ला, हरीओम, प्रदीप, प्रशान्त कोतवाली कन्नौज, एसओजी हेड सिपाही सुधीर कुमार, हेड सिपाही मनोज सिंह, मनीष कुमार, गौरव कुमार, विकास अग्रहरि, यगन, सर्विलांस हेड सिपाही दुष्यन्त यादव, अजय सिंह, दीपक, शुभम बालियान, अभिषेक को सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- Kanpur में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, नौ झोपड़ियां जलकर राख, दमकलकर्मियों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

 

संबंधित समाचार