Kanpur में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, नौ झोपड़ियां जलकर राख, दमकलकर्मियों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद एक के बाद एक नौ झोपडियां आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। इस दौरान चारों तरफ अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया। 
    
गांव निवासी हुसैन, इरफान, सैयद अली, कल्लू, मुंशी, मुस्ताक, रहमत, मोहम्मद सरवर अली, और हीरा समेत कई लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे, इसी दौरान तेज धुएं के साथ लपटें उठने लगीं। वहां मौजूद लोग जब तक पानी भरकर डालने के लिए दौड़ते तब तक आग दूसरे की झोपड़ी में पहुंच गई। आग की घटना से देखते ही देखते नौ झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस दौरान अफरातफरी में पीड़ित ग्रामीण थोड़ी गृहस्थी बचा सके। इस संबंध में महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सके हैं। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

यह भी पढ़ें- कानपुर में सीएए के विरोध में जमकर हुई थी हिंसा, मामले की फिर से समीक्षा शुरू, इंटेलिजेंस के अधिकारियों को सौंपे गए दस्तावेज

 

संबंधित समाचार