Kanpur: पुलिस हिरासत में शातिर अपराधी ने ब्लेड से काटी गर्दन, हालत गंभीर, हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में विवाद और फायरिंग की सूचना पर हिरासत में लिए गए शातिर अपराधी ने पूछताछ के दौरान रतनपुर चौकी में पुलिस के सामने ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर जान देने का प्रयास किया। घटना देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन फानन में उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल फिर रीजेंसी, बाद में हैलट में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पनकी थाना क्षेत्र के कांशीराम में रहने वाले मोबाइल शाप संचालक 28 वर्षीय विशाल शर्मा उर्फ विशु ने बुधवार देर शाम थाना परिसर में पुलिस हिरासत में ब्लेड से गर्दन काटने का प्रयास किया। पुलिस ने गंभीर अवस्था में पहले स्थानीय अस्पताल फिर रीजेंसी और उसके बाद हैलट में भर्ती कराया। विशाल के पिता राजीव शर्मा ने कांशीराम निवासी शिवनाथ तिवारी, अज्जू उर्फ विकास संदीप और मोहित पर उनके बेटे को पीटने और फायरिंग का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व शिवनाथ तिवारी ने काशीराम सड़क पर टट्टर लगाकर बीजेपी का कार्यालय बनाया था।
जिसकी सूचना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई थी। 6 दिन पूर्व टट्टर में आग लग गई थी। जिसका आरोप सभी ने उनके बेटे विशाल पर लगाया था। पुलिस ने उस मामले में विशाल पर शांति भंग की कार्रवाई भी की थी। उनका आरोप है कि तब से सभी विशाल से खुन्नस रखते थे। बुधवार शाम सभी ने मिलकर विशाल को पीटा और पुलिस को विशाल द्वारा फायरिंग की झूठी सूचना दे दी। फायरिंग की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर विशाल को पनकी थाना ले आई।
कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विशाल पर गंभीर धाराओं में छह मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं। जिसमें तीन पनकी में बाकी नवाबगंज में हैं। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। थाना लाकर तलाशी लेने से पहले ही युवक ने जेब से ब्लेड निकाल कर गर्दन काट ली। हैलट में पनकी एसीपी शिखर व कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे भी पहुंचे।
