CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर पुलिस अलर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फ्लैग मार्च और चौराहों पर चेकिंग तेज

लखनऊ, अमृत विचार: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गुरुवार कमिश्नरेट पुलिस दिन भर संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद रही। प्रमुख स्थानों पर वाहनों पर संदिग्धों की चेकिंग की गई। वहीं देर शाम को बाइक व पैदल पुलिस ने मार्च किया। साथ ही पुलिस सीएए-एनआरसी में प्रदर्शन करने वाले आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है। उनका डाटा तैयार किया जा रहा है। सभी पर निगरानी रखने के लिए संबंधित थानों को निर्देश दिये गये हैं।

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक पक्ष लगातार विरोध कर रहा है। यही नहीं ईद पर लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया था। लखनऊ व ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस गश्त करती रही है। यही नहीं थाना स्तर पर सभी ने संवदेनशील स्थानों को चिह्नित किया था। गुरुवार को वहां पर दिनभर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। साथ ही लगातार गश्त की जा रही थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने सभी के साथ बैठक कर उन्हें पूरी जानकारी दी। वहीं, दूसरी तरफ एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के साथ इलाकों में निकले। इस दौरान बाइक व स्कूटी के साथ लगातार पुलिस साइरन बजाती रही।

संदिग्धों की कुंडली तैयार कर रही पुलिस

सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं, दूसरी तरफ करीब चार वर्ष पूर्व सीएए-एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन की डिटेल पुलिस जुटा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों और दर्ज रिपोर्ट के आरोपियों की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया है। जो प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज रिपोर्ट में क्या हुआ? आरोपी कहां है? क्या कर रहे हैं? वह किन लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं? जैसी कई जानकारी जुटा रही है। साथ ही सूची में जिनके नाम सामने आ गये हैं उन पर लगातार पुलिस निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर निगरानी की जा रही है। इसके लिए साइबर क्राइम थाना और साइबर क्राइम सेल की टीमें लगी हैं। वह लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः 'वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश कर रही सरकार...' गरमाई देश की राजनीति

संबंधित समाचार