Kanpur: लुधौरा में दो समुदायों में पथराव, आधा दर्जन घायल, 10 नामजद समेत 25 पर रिपोर्ट, तीन उपद्रवी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अतिसंवेदनशील कर्नलगंज थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात एक समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोगों ने तिलक समारोह में घुसकर जमकर उपद्रव किया। आरोपियों ने गली में आयोजन को लेकर एतराज जताया और खाना खा रहे लोगों से मारपीट शुरू कर दी। पथराव भी किया। दूसरे पक्ष के लोग एकत्रित हो गए तो उपद्रवी भागे। हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में भारी पुलिस बल पहुंचा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। कर्नलगंज पुलिस ने 10 नामजद समेत 25 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

कर्नलगंज के अति संवेदनशील क्षेत्र लुधौरा निवासी राजा की पत्नी लक्ष्मी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उनके बेटे शिवा का तिलक था। शिवाला मंदिर परिसर के बाहर टेंट लगाकर खाने पीने का इंतजाम किया गया था। बेटे के दोस्त यार व रिश्तेदार खाना खा रहे थे तभी देर रात इलाके के रहने वाले अदनान, बाबू, गुड्डू, बउआ, खुरशीद, नदीम, छग्गा, इमरान, गुलाम गौस व वंटू का भांजा समेत करीब 20 से 25 लोग टेंट के अंदर से निकलने लगे। मना करने पर सभी मार्ग पर आयोजन को लेकर विरोध और गाली गलौज करने लगे। खाना खा रहे अतिथियों से भी मारपीट शुरू कर दी। 

फिर बाहर निकलकर ईंट पत्थर चला दिए। मारपीट व पथराव में छह लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष के लोग भी जुट गए तो आरोपी भाग गए। सूचना पर एसीपी समेत सर्किल फोर्स पहुंचा और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 10 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी नदीम, तौहीद व आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के वीडियो के जरिए अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डीएम ने दो विभागों का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के निर्देश

 

संबंधित समाचार