सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की 8 न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने आठ न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में कॉलेजियम की दो अप्रैल को हुई बैठक में इस आशय की मंजूरी दी गई।

cats

बयान में कहा गया, ‘‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दो अप्रैल, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में निम्नलिखित न्यायिक अधिकारियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ बयान के मुताबिक, जिन अधिकारियों को पदोन्नत करने की मंजूरी दी गई है उनमें जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह और हरवीर सिंह शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:-सोनिया गांधी की टिप्पणी और अमेरिकी ‘टैरिफ’ को लेकर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

संबंधित समाचार