बहराइच: सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जली, किसानों का हुआ लाखों नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के जमालुद्दीन जोत गांव में किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। नानपारा तहसील क्षेत्र के मटेरा थाना अंतर्गत जमालुद्दीन जोत गांव में शुक्रवार दोपहर में एक बजे किसानों के गेहूं के खेत में आग लग गई।

सूखी फसल और चल रही हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से क्षेत्र में फैल गई। आग लगने से गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप, जमील, मेंहदी, इस्लाम, इंद्र, देवी प्रसाद समेत अन्य किसानों की 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने और दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी वाहन काफी देर में पहुंचा।

जिससे गांव के लोगों में नाराजगी दिखी। लाखों का नुकसान अग्निकांड से हुआ है। इस मामले में एसडीएम अंजनी यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आग बुझ गया है। नुकसान हुआ है। आंकलन के बाद सभी के खाते में राशि भेजी जाएगी।

 

संबंधित समाचार