Bareilly: बिल्डर के डायरेक्टर और बेटे पर FIR, धोखाधड़ी करने पर फंसे!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/कैंट, अमृत विचार : थाना कैंट में कोर्ट के आदेश पर धनराज इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि भोजीपुरा के मार्डन विलेज निवासी शशांक शर्मा और प्रबंधक राकेश शर्मा के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सिविल लाइन्स निवासी सूर्य प्रकाश शर्मा के मुताबिक धनराज बिल्डर के एजेंट मोहित के माध्यम से कैंट क्षेत्र में विकसित होने वाली लकी होम्स स्थित श्री कृष्णा सिटी फेस-द्वितीय, धोपा मन्दिर के पीछे एक आवासीय मकान 60 वर्ग का बुक किया था। बिल्डर के कार्यालय एकता नगर में 19 नवंबर 2015 को लिखापढ़ी हुई थी। मकान बुक कराते समय बिल्डर ने उन्हें बताया था कि दो वर्ष के अन्दर ही आवासीय कालोनी में बिजली, पानी और सीवर आदि की समस्त सुविधाओं दी जाएंगी, लेकिन बिल्डर ने 4 लाख 79 हजार रुपये में मकान बनाकर देने का वायदा करने के बावजूद उन्हें मकान की जगह प्लॉट का बैनामा करा दिया।

शर्तों के अनुसार मकान की धनराशि धोखाधड़ी से लेकर विकास प्राधिकरण द्वारा बगैर स्वीकृत अविकसित भूमि पर आवासीय प्लॉट का रजिस्टर्ड बैनामा करा दिया। वह 1 अक्टूबर 2024 को धनराज इन्फ्राटेक के साइट स्थित ऑफिस में मकान बनाने के संबंध में बातचीत करने गया तो धनराज इन्फ्राटेक के शशांक शर्मा और उसके पिता ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।

धक्के मारकर ऑफिस से बेइज्जत करके निकाल दिया। धनराज इन्फ्राटेक के निदेशक राकेश शर्मा और उनके बेटे शशांक शर्मा ने धनराशि हड़प ली। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बारिश होगी...दो दिन के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

संबंधित समाचार