Bareilly: कालाबाजारी पर कसा शिकंजा, दो एजेंसी समेत गैस का भंडारण करने वाले पर FIR
बरेली, अमृत विचार : गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में डीएम के अनुमोदन के बाद दो गैस एजेंसी, चालक और गैस का भंडारण करने वाले के खिलाफ पूर्ति विभाग की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को सूचना मिली कि बारादरी क्षेत्र के संजय नगर होली चौराहा के पास एक घर में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर रखे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अरुण प्रकाश वापजेपयी, पूर्ति निरीक्षक रवि कुमार सक्सेना, पूर्ति लिपिक आशीष कुमार ने छापा मारा तो घर के बाहर गैस सिलेंडरों से भरा ऑटो मिला। चालक ने अपना नाम सोमपाल निवासी ग्राम धिमरी थाना नवाबगंज बताया।
उसने बताया कि वह मैसर्स केहरी इंडेन ग्रामीण वितरण ग्राम धिमरी नवाबगंज पर डिलीवरी मैन है। एजेंसी मालिक के कहने पर उसने गैस सिलेंडर अरुण कुमार के घर पर उतारे हैं। ऑटो में 40 सिलेंडर के साथ अरुण के घर में भी सिलेंडर मिले। अरुण ने बताया कि उसकी ओर से मैसर्स ओम अनन्त गैस एजेंसी भुता (बीपीसीएल) तहसील फरीदपुर और मैसर्स योगेश इंडरप्राइजेज राजेन्द्र नगर का सीएससी लेकर गैस का वितरण किया जाता है। शुक्रवार को डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद मामले में अरुण, चालक समेत दो गैस एजेंसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अस्पतालों को जारी होंगे नोटिस, 250 में सिर्फ 40 के पास NOC
