Bareilly: अस्पतालों को जारी होंगे नोटिस, 250 में सिर्फ 40 के पास NOC

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : जिले में भू-गर्भ जल स्तर लगातार गिर रहा है। जिले में बड़ी संख्या में अस्पताल संचालक धड़ल्ले से जल का दोहन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में 250 से अधिक छोटे-बड़े अस्पताल पंजीकृत हैं, लेकिन भू-गर्भ जल विभाग से सिर्फ 40 अस्पतालों ने ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) ले रखी है। अगले सप्ताह से एनओसी न लेने वाले अस्पतालों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

बीते साल प्री मानसून रिपोर्ट के अनुसार जिले में जल स्तर की स्थिति चिंताजनक थी। शहरी क्षेत्रों की हालत ज्यादा खराब थी। इसपर विभाग ने कई होटलों में चेकिंग की, जिसमें 100 से अधिक होटल ऐसे थे, जिन्होंने विभाग में एनओसी के लिए आवेदन भी नहीं किया था। हालांकि इस वर्ष तक सभी पंजीकृत होटलों ने एनओसी ले ली है। भू-गर्भ जल विभाग के सीनियर हाइड्रयोलॉजिस्ट सौरभ शाह ने बताया कि मई में प्री मानसून सर्वे किया जाएगा। जिन अस्पतालों ने एनओसी नहीं ली है, उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी कर ली गई है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बिल्डर के डायरेक्टर और बेटे पर FIR, धोखाधड़ी करने पर फंसे!

संबंधित समाचार