पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज में हिस्टोलॉजी लैब की शुरुआत, छात्रों को मिलेगा प्रायोगिक ज्ञान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सा शिक्षा को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित करने की दिशा में एक और अहम निर्णय लेते हुए एनाटॉमी विभाग में हिस्टोलॉजी लैब की शुरुआत की गई है। इस लैब से एमीबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के प्रायोगिक ज्ञान मिल सके।

साथ जटिल जांचे भी आसानी से हो सकेंगी। हिस्टोलॉजी लैब में कैंसर, संक्रमण की जांच, अंगों की जांच व जन्म दोषों बीमारियों की जांच भी आसानी से हो सकेगी। हालांकि जांच कब तक शुरु होंगी, इसको लेकर निर्णय नहीं हो सका है।

प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. फरीद, डॉ. मनीषा, डॉ. पीयूष, फिजियोलॉजी से डॉ. श्रेयशी, डॉ. पूजा सिंधवानी, कम्युनिटी मेडिसिन के डॉ. अरुण सिंह ने गुरुवार को लैब की शुरुआत कराई। आधुनिक मशीन का पूजन कर शुरुआत की गई।

प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि इस हिस्टोलॉजी लैब में नवीनतम माइक्रोस्कोप, स्लाइड्स और मॉडल्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे विद्यार्थी ऊतक विज्ञान (हिस्टोलॉजी) की जटिल संरचनाओं को बारीकी से समझ सकें।

 यह लैब न केवल एनाटॉमिकल ज्ञान को गहराई से समझने में सहायक होगी, बल्कि छात्रों की क्लिनिकल समझ को भी निखारेगी। यह प्रयोगशाला मेडिकल शिक्षा में गुणवत्ता और व्यावहारिक दक्षता को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगी।

यह प्रयोगशाला मेडिकल छात्रों की व्यावहारिक शिक्षा और अनुसंधान क्षमताओं को नया आयाम देगी और उन्हें एक दक्ष चिकित्सक के रूप में तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने छात्रों से इस प्रयोगशाला का भरपूर उपयोग कर अपने कौशल को बेहतर बनाने की अपील की।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अमरिया जाएं तो इस घोड़े से रहिएगा सावधान, कहीं बढ़ न जाए मुश्किल...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार