लखीमपुर खीरी: बैंक में ग्राहक की जेब में डाला डाका, CCTV की मदद से चोर दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

भीरा, अमृत विचार: बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में ग्राहक की जेब से रुपये निकालते आरोपी की जब पीड़ित ने पहचान की, तो उसे नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चौथे दिन आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1700 रुपये की नकदी बरामद की है। साथ ही एक तमंचा और कारतूस भी बरामद होने का दावा किया है।

थाना भीरा के गांव देवा डांटा निवासी शेर सिंह 2 अप्रैल को भीरा स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में अपनी बहन कांती देवी के खाते में तीन हजार रुपये जमा करने गए थे। दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच किसी ने उनकी जेब से रुपये चोरी कर लिए। उन्होंने जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो उसमें एक युवक की रुपये निकालते हुए फुटेज कैद हुई थी।

पीड़ित ने पहचान करने के बाद शुक्रवार को आरोपी सुशील गुप्ता निवासी कस्बा भीरा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1700 रुपये की नकदी और एक तमंचा व कारतूस बरामद होने का पुलिस ने दावा किया है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: यूनियन बैंक शाखा में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार