बहराइच: पत्नी का वियोग पति से नहीं हुआ बर्दाश्त, फंदा लगाकर दी जान...परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार:  जिले के शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी एक युवक ने पत्नी के वियोग में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी दीपक (29) की पत्नी महाराजदीन ने 13 दिन पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी। 

भाई राजाराम ने बताया कि दीपक पत्नी की मौत के वियोग में रहता था। शुक्रवार को महिला का तेरहवीं कार्यक्रम निपटा। इसके बाद शाम को बंगले में जाकर दीपक ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार शाम चार बजे शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर गए। सभी ने अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सूरज राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: दरगाह मेले को करें प्रतिबंधित, सरकार कराए न्यायिक सर्वे, राष्ट्र धारक दल ने की मांग

संबंधित समाचार