चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन में लगी आग से अफरातफरी; आरपीएफ, रेलकर्मियों और वेंडरों ने पाया काबू...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, मानिकपुर, अमृत विचार। मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए बने ओवरब्रिज में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आरपीएफ  कर्मियों और वेंडरों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

घटना शनिवार सुबह लगभग सात बजे की है। बताया जाता है कि स्टेशन में ओवरब्रिज के किनारे के तारों में अचानक आग लग गई। धुआं और लपटें देख अफरातफरी मच गई। पहले स्टेशन में रखे अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की गई। इसके बाद आरपीएफ ने वेंडरों के सहयोग से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। 

रेलकर्मियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को मदद के लिए फोन किया गया पर फोन लगाने के बावजूद फोन नहीं लगा। करीब 30 मिनट बाद जब फोन लगा तो बताया गया पर 45 मिनट बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। यात्री विनोद कुमार आरख ने बताया कि उसने ही रेलकर्मियों को आग लगने की सूचना दी थी। पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे आग बढ़ गई। 

कर्वी निवासी अजीत केशरवानी ने बताया कि वह दिल्ली से रीवा के लिए सफर कर रहे अपने रिश्तेदारों को नाश्ता पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। प्लेटफार्म पार करने के लिए जैसे ही पुल पर चढ़ा तो वहां आग लगी हुई थी। यात्री जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। बताया कि कुछ पुलिसकर्मी तमाशबीन बने थे। यात्री लोहे के पुल पर चढ़ने से बच रहे थे कि कहीं पुल में भी करंट न उतर आए। 

इस संबंध में मानिकपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक शिवेश मालवीय ने बताया कि उन्हें सात बजकर पचास मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग रेलवे के पुल से निकली बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। रेल कर्मियों और आरपीएफ की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है।

फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। बताया कि दो तीन विभागों की बिजली की तारें इकठ्ठा हो गई थीं। इन्हीं में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। गर्मी के समय बिजली के तारों पर शार्ट सर्किट की आशंका बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हिट एंड रन, दूध लेने घर से निकले युवक को खींच ले गई मौत, बूढ़ी मां बार-बार अपने लाल को पूछ रही...

संबंधित समाचार