लखीमपुर खीरी: सात साल के बच्चे के अपहरण में पांच आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मितौली, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर अपहृत किए गए सात साल के बच्चे के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने पांचों आरोपियों का चालान भेजा है।
 
बता दें कि गांव राजेपुर निवासी हरिनाम पाल शुक्रवार की दोपहर नहर में भैंसों को नहलाने ले गए थे। साथ में उनका सात साल का बेटा अगम भी था। भैंस को नहलाने के बाद अगम को साइकिल से घर भेज दिया और वह जानवरों को लेकर घर के लिए चल दिए। इसी बीच बाइक पर सवार युवकों ने गांव के निकट अगम की साइकिल रोक ली थी और मुंह बंद कर उसे अगवा कर ले गए थे। पिता जब घर पहुंचा और बेटे के बारे में पूछा तो पता चला कि वह घर आया नहीं है। तलाश के दौरान उसकी साइकिल, चप्पल व नेकर गांव के किनारे शीशम के पेड़ के नीचे बरामद हुई। वहां बकरियां चरा रहे बच्चों ने परिवार वालों को बताया कि अगम को बाइक सवार जबरदस्ती बैठाकर अपने साथ ले गए हैं। 

अपहरण की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की। सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने स्वॉट टीम की मदद से चार घंटे के भीतर अगम को सीतापुर जिले के गांव मथना से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। 

प्रभारी निरीक्षक मितौली शिवा जी दुबे ने बताया कि पुलिस ने सीतापुर जिले के थाना महोली की बाबा सलीम कॉलोनी निवासी मुन्ना लाल, हाल पता राजेपुर, राजेपुर निवासी अनुपम कुमार, थाना इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर) के गांव नरवहनपुर निवासी अंकित कुमार, शिवम गौतम और थाना महोली के गांव महेवा निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार किया  है। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। एसपी संकल्प शर्मा ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : ब्लॉक कार्यालय के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला युवती का शव

संबंधित समाचार