बाराबंकी: आश्रय स्थल में कुपोषित गोवंश तोड़ रहे दम, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। विकास खण्ड बनीकोडर क्षेत्र के गुलरिहा में बने गो आश्रय स्थल की दशा दयनीय हो चली है। ईलाज के अभाव में मर रहे गोवंश को नोचते आवारा पशु व पक्षी हालात को वीभत्स बना रहे, वहीं पोषण के नाम पर रखे गए पशु कुपोषण का शिकार हो गए हैं। इस स्थल के लिए जिम्मेदार आस पास भी नहीं दिखते। 

बता दें कि बनीकोडर क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनौली मिश्रान के गुलरिहा गांव में निराश्रित पशुओं के लिए शासन के निर्देश पर अस्थाई गोआश्रय स्थल की स्थापना की गई है। जहां पर लाकर रखे गए गोवंश की दुर्दशा इस कदर है कि ईलाज के अभाव में यहां गायों की मौत होती जा रही है और आश्रय स्थल के अंदर आवारा कुत्ते मरी हुई गायों की दुर्दशा करते नजर आ रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल है। इस वीडियो में एक मृत गाय के आस-पास कौए और कुत्ते मंडरा रहे हैं। 

आलम यह है कि यहां पर पशुओं की चरही में भूसा नहीं है बल्कि पौष्टिक चारे के अभाव में गोवंश कुपोषण के शिकार होते जा रहे हैं। यह दशा तब है जब सरकार निराश्रित पशुओं के चारे पानी की खातिर अच्छा खासा बजट भी दे रही है। सब कुछ देखते हुए भी इस स्थल से जुड़े जिम्मेदार संवेदनहीन बने हुए हैं। इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी बनीकोडर ने बताया कि जानकारी होने पर स्थल का निरीक्षण नोडल सहित अन्य अधिकारियों ने किया है, एक पशु गंभीर रूप से बीमार था और एक की मौत हो गई थी। उसको हटाते समय वीडियो बनाया गया था। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अतुल कुमार अवस्थी ने बताया गोशाला का वीडियो और मामला उनके संज्ञान में आया है। बीडीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित गोशाला के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गो आश्रय स्थल से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: एक सप्ताह में लाइसेंस कराएं अपडेट नहीं तो आईडी होगी बंद, बिक्री पर लगेगी रोक

संबंधित समाचार