बरेली: कुतुबखाना बाजार में भरभराकर गिरा जर्जर भवन, बाल-बाल बचे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना बाजार में मनिहारन चौराहे के पास शनिवार रात आठ बजे करीब दो सौ वर्ष पुराना दो मंजिला भवन भरभराकर गिर गया। भवन गिरने की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई। हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। मलबे में एक ठेला और बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

आसपास के लोगों ने बताया कि भवन खुर्शीद के भवन के नाम से जाना जाता है। खुर्शीद की मौत के बाद इसकी देखभाल उनके भाई शहीद और शाहबाद निवासी वसीम कर रहे हैं। इसमें वर्तमान में साबुन और अन्य सामान की एजेंसी है। वसीम ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे वह दुकान का शटर बंद कर रहे थे। शटर पर जोर लगाने से भवन भरभराकर गिरने लगा तो वह तुरंत वहां से भागे। 

तब तक आगे का पूरा हिस्सा जमीन पर तेज आवाज के साथ गिर गया। भवन गिरते ही भगदड़ मच गई और लोग दूर को भाग गए। वहां पर लगा जूस का ठेला और एक बाइक मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि भवन गिरने से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। भवन काफी पुराना और जर्जर हालत में था।

1825 में हुआ था भवन का निर्माण
वसीम ने बताया खुर्शीद के पूर्वजों ने भवन का निर्माण वर्ष 1825 में कराया था। पूर्वजों का इंतकाल होने के बाद खुर्शीद इस भवन की देखभाल करने लगे थे। खुर्शीद की मौत के बाद उनके भाई सईद और वह भवन की देखभाल कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन की चपेट में आया ट्रैक पार कर रहा किसान, कटकर मौत

संबंधित समाचार