गाजा में होगा युद्ध विराम, मिस्र और फ्रांस के नेताओं ने किया आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

काहिरा, अमृत विचारः मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को फोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया और शांति बहाल करने तथा मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि क्षेत्र में स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए दो-राज्य समाधान आवश्यक है। उन्होंने गाजा में युद्ध विराम के लिए मिस्र के प्रयासों पर भी चर्चा की और रविवार को मैक्रों की मिस्र की निर्धारित यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। बयान के अनुसार, मैक्रों की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान काहिरा में मिस्र, फ्रांस और जॉर्डन की त्रिपक्षीय शिखर बैठक आयोजित करने की संभावना पर भी विचार किया गया।

उल्लेखनीय है कि इजरायल ने 18 मार्च को हमास के साथ दो महीने का युद्ध विराम समाप्त कर दिया और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हवाई और जमीनी हमला फिर से शुरू कर दिया। इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने गुरुवार को कहा था कि सेना ने गाजा में अपने आक्रमण में "एक नए चरण" में प्रवेश किया है। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि इजरायल के नए हमलों में कम से कम 1,309 फिलिस्तीनी मारे गए हैं जबकि 3,184 अन्य घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेः ट्रम्प के टैरिफ के बीच चीन ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार