लखीमपुर खीरी में किशोर की हत्या, आरोपियों ने नहर में फेंका था शव, सात गिरफ्तार

निघासन, अमृत विचार: पढुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को किशोर कूदा नहीं था बल्कि किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के शक में आरोपी उसे घर से लाए थे। उधर, किशोर की तलाश में जुटी पीएसी फ्लड ने तीसरे दिन किशोर का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थाना निघासन क्षेत्र की एक किशोरी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। उसके परिवार वालों को शक था कि पढुआ थाना क्षेत्र के गांव सरपतहा डंडूरी निवासी रमेश कश्यप उर्फ छोटू किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था। आरोप है कि गुरुवार को किशोरी के कुछ रिश्तेदार रमेश कश्यप को घर से बुलाकर लाए थे। किशोरी के बारे में युवक से पूछताछ कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान रमेश उर्फ छोटू ने किशोरी की बरामद कराने की बात कहकर नहर पटरी पर चलने की बात कही। रमेश सहित लड़की पक्ष के लोग शारदा नहर के किनारे पहुंचे। आरोपी पक्ष का कहना था कि इसी बीच रमेश नहर पटरी से भागकर नहर में कूद गया और कुछ देर में लापता हो गया। तीसरे दिन पीएसी फ्लड टीम ने किशोर का शव नहर से बरामद किया है।
उधर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपियों ने किशोर को नहर में फेंकने की बात स्वीकार की। प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने अपहरण और हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर घटना में शामिल वकीमुद्दीन, आसिफ, जलीस, वसीमुद्दीन निवासी डंडूरी, हकीमुद्दीन, सरताज व सालिम निवासी करमूपुरवा (झंडी) को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खेत में पानी भर रहे किसान पर तेंदुए का हमला...बचाने आए लोग भी घायल