बरेली-सितारंगज हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, दो महीने से बंद पड़ा था काम
बरेली, अमृत विचार: बरेली-सितारगंज हाईवे पर लभेड़ा में करीब दो महीने से बंद फ्लाईओवर का निर्माण फिर शुरू हो गया है। पिछले महीने एनएचएआई के सदस्य विशाल चौहान ने समीक्षा के दौरान फ्लाईओवर का निर्माण बंद होने की वजह पूछी थी तो बताया था कि फ्लाईओवर का काम रोककर सड़क चौड़ीकरण पर फोकस किया जा रहा है। इस पर सदस्य ने सड़क चौड़ीकरण के साथ ही फ्लाईओवर का काम भी शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए थे।
वहीं रिठौरा में मुआवजे की वजह से फंसे अंडरपास की रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य जारी है। एनएचएआई के पीडी प्रशांत दुबे ने बताया कि बरेली से सितारगंज तक 71 किलोमीटर हाईवे को टू से फोर लेन किया जाना है। खेतों से मिट्टी मिलने में दिक्कत की वजह से रिठौरा और हाफिजगंज में काम की रफ्तार धीमी होने पर ठेकेदार को निर्देश थे कि पहले अधिग्रहीत जमीन पर काम को आगे बढ़ाएं।
प्रगति नहीं हुई तो आने वाले समय में कार्रवाई होगी। जिसके चलते फ्लाईओवर का काम रोक दिया था। पीडी के मुताबिक बरेली-सितारंगज हाईवे के लभेड़ा में चार किमी का फ्लाईओवर प्रस्तावित है। इसके पिलर बनाने के साथ ही आई वाॅल बनाने का काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: फूड कोर्ट के डिजाइन में बदलाव के चक्कर में उजड़ गईं पुरानी दुकानें
