कासगंज: सांड के हमले से युवक की मौत, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: पटियाली के करनपुर निवासी एवरन सिंह (30) पुत्र राममोहन को खेत पर काम करते समय 12 मार्च को सांड ने हमला कर दिया। जिसमें एवरन गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों द्वारा सैफई में उपचार कराया गया। शुक्रवार को सैफई से घर ले आए थे। शुक्रवार की शाम 6:00 बजे उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत से पत्नी सुमन, बेटी सोनम उम्र 8 वर्ष, पुत्र नवनीत उम्र 5 वर्ष, बेटा पीयूष एवं उसकी मां सभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: नहीं लगाने होगी मरीजों को पर्चे की लाइन...क्यूआर कोर्ड स्कैन कर मिलेगा टोकन

संबंधित समाचार