हरदोई: कन्यादान से पहले पिता ने फंदा लगाकर दी जान, घर में चल रहीं थीं शादी की तैयारियां
हरदोई। खेती-बाड़ी करने वाले पिता ने जैसे-तैसे चार बेटियों की शादी की,उसके बाद पांचवी बेटी की शादी तो तय कर दी, लेकिन शादी में आने वाले खर्चे के बारें में सोंच कर उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने तिलक चढ़ाने से पहले ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मामला सुरसा थाने के सथरी मजरा खजुरहरा का बताया गया है।
बताया गया है कि सथरी निवासी 65 वर्षीय रामपाल पुत्र अयोध्यी शनिवार की रात को घर के सामने बने छप्पर नुमा कोठरी में खाना खा कर सोया था। रविवार की सुबह पत्नी सुशीला उसे जगाने पहुंची थी तो उसने दरवाजे को हल्का सा धक्का मारा और सामने देखा कि उसके पति का शव फांसी पर लटक रहा था। इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार होने लगी।
रामपाल के 5 बेटों में विवेक, अनेक, कपूर, मिथिलेश व अंकुल के अलावा 6 बेटियां है। खेती-बाड़ी से गुज़ारा करने वाले रामपाल ने जैसे-तैसे चार बेटियों की शादी की, उन चार से छोटी निशा की की शादी भुड़िया जगदीशपुर से तय थी और 15 अप्रैल को उसका तिलक भी होना था।
पत्नी सुशीला रोते हुए कह रही थी कि 'उसे तो कुछ तो बताया होता'। पति की मौत पर पत्नी का इतना कहना ही सारी बात बयां कर देता है। जैसा कि कहा जा रहा है कि रामपाल ने जैसे-तैसे चार बेटियों की शादी की,लेकिन पांचवी बेटी की शादी करने से पहले ही उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने ऐसा कदम उठा लिया,हालांकि उसके घर वाले किसी ऐसी बात से इंकार कर रहें है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: इकलौते लाल की मौत से हर कोई बेहाल, नहीं थम रहें आंसू, सड़क हादसे में छात्र की मौत
